फेस-बुक क्या है ?
फेस-बुक क्या है ?
आइये मैं आपको फेस-बुक क्या है ,के बारे में कुछ जानकारी देती हूँ /फेस-बुक में सबसे पहले आपको google or yahoo में अपना account खोलना होगा /मतलब अपना E-mail id बनाना होगा /फिर उसके बाद face-book में sign in करने के लिए एक password बनाना होगा /जो secreat होगा /जो आपको किसी को नहीं बताना है /सबसे पहले sign in करने के लिए E-mail id भरिये फिर अपना password भरिये /नीचे एक फार्म आयेगा sign up करने के लिए उसको fill up कीजिये / उसके बाद log in करिए /आप face-book के सदस्य बन जायेंगे /अब आप profile में जाइये /और अपने बारे में सारा form fill up कीजिये /उसमे आप अपना photo भी लगा सकते हैं /face-book join करने के बहुत से फाएदे हैं /आज जब हम अपनी ब्यस्त जीवन में अपने दोस्तों से रिश्तेदारों से मिल नहीं पाते हैं उनके बारे में जान नहीं पाते हैं तो हम face-book के द्वारा दोस्त बनकर एक दूसरे के बारे में जान सकते हैं /एक दूसरे से chat कर सकतें हैं /एक दूसरे को अपनी photos भी भेज सकतें हैं /हम अपने उन दोस्तों के बारे में भी जान सकतें हैं जिनसे हम काफी समय से नहीं मिले ,यहाँ तक की बचपन के दोस्तों को भी नाम search box में लिखने से और थोड़ा प्रयास करने से अगर वो भी face-book के सदस्य होंगे तो जरुर मिल जायेंगे /सोचिये बचपन के दोस्तों से मिलकर,उनके बारे में जानकार ,उनके photos देखकर कितना अच्छा लगेगा /आप इसके द्वारा अपने प्रिय हीरो -हीरोइन के बारे में भी जान सकते हैं ,उनके दोस्त बन सकते हैं /इसके द्वारा नए दोस्त भी बना सकते हैं /अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले दोस्तों ,रिश्तेदारों से भी chat कर सकतें हैं और उनके बारे में सारी जानकारी ले सकतें हैं /इसके माध्यम से आप किसी group को भी join कर सकते हैं / अपने विचार किसी समस्या पैर लिख सकतें हैं /अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों को उनके birthday,anniversaries,या कोई भी अच्छे कार्यों पर बधाई दे सकतें हैं /आज इसके माध्यम से दूर रहकर भी हम पास हो सकतें हैं./एक दूसरे के सुख-दुःख को बाँट सकतें हैं/सबको इसका सदस्य बनना चाहिए /और दूरियां कम करना चाहिए /
6 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर और महत्वपूर्ण जानकारी
acchhi jankari.
mahattvpoorn jankari ke liye abhar
उपयोगी जानकारी..
अच्छी जानकारी के लिए धन्यवाद।
face book bahut achcha madhyam hai naye purane doston se milne ka.bahut achcha likha.gantantradivas ki badhaai.
एक टिप्पणी भेजें