कुछ तो लोग़ कहेंगे
अब जब ज़िंदगी के मझधार में आकर
जिन्दगी को समझने की कोशिश की
तब समझ आया की दुनिया को मन की
से नहीं तन की आँखों से देखो
वो करो जो सही हो और तुम्हे अच्छा लगे
से नहीं तन की आँखों से देखो
वो करो जो सही हो और तुम्हे अच्छा लगे
, लोग क्या कहेंगे यह सोच कर मत डरो
ये जिंदगी आपकी है इसे अपने तरीके से जिओ ,
लोगोँ की बातों को नजरअंदाज करो
एक शरीर के ऊपर दो दो चेहरे लेकर घूम रहे हैं ,
लोगोँ की बातों को नजरअंदाज करो
एक शरीर के ऊपर दो दो चेहरे लेकर घूम रहे हैं ,
अंदर कुछ और बाहर कुछ और दिख रहे हैं
रिश्ते नातों ,अपनों का भी लिहाज नहीं कर रहे हैं ,
जहाँ मतलब है वहां का रुख कर रहे हैं
इर्षा ,द्वेष ,जलन ,अहं का गहने पहने हुए हैं ,
जहाँ मतलब है वहां का रुख कर रहे हैं
इर्षा ,द्वेष ,जलन ,अहं का गहने पहने हुए हैं ,
अपनों के सुख से नहीं परेशानी से खुश हुए हैं
तारीफ तो करते नहीं सिर्फ बुराई करते हैं ,
अपनों की अच्छाइयों को बुराइयों में बदल
किसी को दिल से नहीं दिमाग से परखो
अपनों की अच्छाइयों को बुराइयों में बदल
किसी को दिल से नहीं दिमाग से परखो
रिश्तोँ के प्रति अपना नजरिया बदलो
अपने वही जो आपके दुःख में भी साथ हो
सुख के साथी रिश्तों को दिल से निकालो
सुख के साथी रिश्तों को दिल से निकालो
कभी भी किसी का बुरा न सोचो न करो ,
जब भी करो हमेशा सबका भला ही करो ,
बुराई को बुराई से नहीं हमेशा भलाई से मारो ,
अच्छे कर्म करो फल की इच्छा न करो
अच्छे कर्म करो फल की इच्छा न करो
सबकी मदद करके हमेशा सबकी दुआएं ही लेना ,
अपनी जिंदगी में सच्ची खुशियों को है पाना
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
,छोड़ो बेकार की बातों से हमको क्या है डरना
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
,छोड़ो बेकार की बातों से हमको क्या है डरना