प्यारा मौसम बरसात और गन्दगी
उमड़ -घमड कर कारे-कारे बादल जब आकाश पर छातें हैं
दिल में प्यार के मीठे-मीठे अरमाँ जगा जातें हैं
ठंडी -ठंडी हवाएं छूती हुई तन को सिहरा जातीं हैं
मन को नए-नए एहसासों से भर देती है
रिमझिम फुआरें जब पढने लगतीं हैं
तन-मन को भीगने से रोक नहीं पातीं हैं
चारों तरफ भीगा-भीगा सा नजर आने लगता है
प्यार भरे गीत,मेघ मल्हार गाने का मन करने लगता है
पेड़ -पोधे भी गर्मी से राहत पा झुमने लगते हैं
पंछी भी आसमां में चहचहाने लगतें हैं
किसानों के सूखे चेहरों पर मुस्कान छा जाती है
खेत खलिआनो में बहार सी आ जाती है
पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा नहाया सा लगने लगता है
हर तरफ साफ़-साफ़ धुला-धुला सा दिखने लगता है,
पर हमारे देश की सडकों की हालत हो जाती है खस्ता
हर तरफ कीचड और पानी हो जाता है इकठ्ठा
आवागमन में परेशानी होने लगती है
मखियों -मछ्छरों की तादाद बदने लगती हैं
बीमारीओं का हमला हर घर में होने लगता है
इतने अच्छे मौसम का मजा खोने लगता है
काश हम लोग भी सफाई का महत्त्व समझने लगें
सड़कों और drainage system का निर्माण ठीक से होने लगे
कचरे और गंदगियों के ढेर से छुटकारा मिले
तो ये बरसात का मौसम और सुहाना लगने लगे
घूमने और भीगने का मजा और आने लगे
साफ़ सुथरा हमारा देश कितना अच्छा लगेगा
घूमने और भीगने का मजा और आने लगे
साफ़ सुथरा हमारा देश कितना अच्छा लगेगा
फिर कोई हमें dirty indians नहीं कहेगा /
चाय और पकोड़े को स्वाद बदने लगेगा /