शादी की 25वी सालगिरह
एक खूबसूरत सफर
एक खूबसूरत सफर
14थ फरवरी 1987 को वो अनोखा दिन आया
जो मेरे जीवन में एक खूबसूरत मोड लाया
एक प्यारा सा अजनबी सगाई की अंगूठी पहना गया
एक प्यारा सा अजनबी सगाई की अंगूठी पहना गया
और पहली ही नजर में हमको अपना बना गया
फिर तो दिल में सितार बजने लगे
आँखों में सतरंगी सपने सजनें लगे
एक अजब सा खुमार छाने लगा
दिल में मीठा मीठा एहसास जगाने लगा
13थ दिसम्बर 1987 का वह अनुपम दिन
मेरे सपनो का राजकुमार बेंड -बाजे के साथ आया
.और फूलों से सजी कार में विदा करा कर ले गया
.और फूलों से सजी कार में विदा करा कर ले गया
बहुत भारी दिल से बाबुल का घर से विदा होकर
जब घबराहट भरे मन से ससुराल मे पहला कदम रखा
वहां फूलों की बारिश से ऐसा स्वागत हुआ कीसारा डर
छूमन्तर हो गया और इन नए रिश्तों के
अपनेपन और प्यार में हमेशा के लिए खो गया
फिर जीवन ने ली एक नई करवट
और सुनाई दी नन्हे कदमों की मधुर आहट
24थ सितम्बर को एक नन्ही परी ने जन्म लिया
और हमको मम्मी पापा बनने का सोभाग्य दिया
उसने सबको नए नए रिश्तों में बाँध लिया
और सारे घर को मधुर किलकारियों से गुंजा दिया
फिर आठ साल के बाद दूसरी परी का आगमन हुआ
और इसके साथ ही हमारा परिवार सम्पूर्ण हुआ
दोनों कलियों को बड़ा करने में समय का पता ही नहीं चला
25 साल का रंग बिरंगा सफर बस यूँही पल में गुजर गया
25 साल क्या 25 जन्मों का साथ रहे हमारा
क्योंकि इतना सद्गुणी .सुंदर जीवन साथी फिर नहींमिलेगा दुबारा
जिसने मेरे जीवन को प्यार और खुशियों से भर दिया
मेरी सारी इच्छाओं,आकांछाओं और सपनों को पूर्ण किया
इतना प्यारा हमसफ़र चुनने के लिए मैं देती हूँ
अपने मम्मी-पापा को कोटि-कोटि धन्यवाद
और आगे की जिंदगी के लिए भी चाहती हूँ
आप सबकी दुआयें और ढेर सारा आशीर्वाद
जब घबराहट भरे मन से ससुराल मे पहला कदम रखा
वहां फूलों की बारिश से ऐसा स्वागत हुआ कीसारा डर
छूमन्तर हो गया और इन नए रिश्तों के
अपनेपन और प्यार में हमेशा के लिए खो गया
फिर जीवन ने ली एक नई करवट
और सुनाई दी नन्हे कदमों की मधुर आहट
24थ सितम्बर को एक नन्ही परी ने जन्म लिया
और हमको मम्मी पापा बनने का सोभाग्य दिया
उसने सबको नए नए रिश्तों में बाँध लिया
और सारे घर को मधुर किलकारियों से गुंजा दिया
फिर आठ साल के बाद दूसरी परी का आगमन हुआ
और इसके साथ ही हमारा परिवार सम्पूर्ण हुआ
दोनों कलियों को बड़ा करने में समय का पता ही नहीं चला
25 साल का रंग बिरंगा सफर बस यूँही पल में गुजर गया
25 साल क्या 25 जन्मों का साथ रहे हमारा
क्योंकि इतना सद्गुणी .सुंदर जीवन साथी फिर नहींमिलेगा दुबारा
जिसने मेरे जीवन को प्यार और खुशियों से भर दिया
मेरी सारी इच्छाओं,आकांछाओं और सपनों को पूर्ण किया
इतना प्यारा हमसफ़र चुनने के लिए मैं देती हूँ
अपने मम्मी-पापा को कोटि-कोटि धन्यवाद
और आगे की जिंदगी के लिए भी चाहती हूँ
आप सबकी दुआयें और ढेर सारा आशीर्वाद
14 टिप्पणियां:
शादी की सालगिरह मुबारक हो .... बधाई और शुभकमनाएं
ढेरों शुभकामनायें
शादी की पच्चीसवी साल गिरह पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो।
सादर
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें!
शादी की २५ पच्चीसवी साल गिरह की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं,,,,,
recent post: वजूद,
बधाई।
हार्दिक बधाई और गठरी भर शुभकामनाएँ !
कथा के साथ एक फ़ोटो भी सामने आता तो आँखें सरसा जातीं .
शादी की सालगिरह मुबारक हो .... बधाई और शुभकमनाएं
aap sabhi ka bahut bahut dhanyawaad.aap sab hamari khusi main shamil hue.aur hamin badhaai di.aabhaar.
शादी की साल गिरह मुबारक ... ऐसे ही जीवन बीतता रहे ... शुभकामनायें ...
शादी की सिल्वर जुबली बहुत बहुत मुबारक हो।
बहुत अच्छे उद्गार प्रकट किये हैं।
हार्दिक शुभकामनाएं
हार्दिक बधाई एवं खुशहाल और आनन्दमय जीवन के लिए अनेक शुभकामनाएँ।
एक टिप्पणी भेजें