दुनिया की सोच
जिंदगी की तन्हाइयों से डर लगता है
भीड़ में भी जब अकेले हो जाते हैं हम
तो अपनी ही परछाइयों से डर लगता है
दुनिया की सोच निराली हो रही है
अब तो अपनी ही सोच से भी डर लगता है
खून के रिश्ते भी स्वार्थी हो रहे है
अब तो अपने खून से भी डर लगता है
दुनिया की भीड़ में एक अपने को तरसते हैं हम
अब तो अपने को अपनाने से भी डर लगता है
सब कुछ करने के बाद भी कुछ नहीं मिलता
अब तो किसी के लिए कुछ करने से भी डर लगता है
अच्छाई में भी बुराई देखते हैं लोग
अब तो अच्छाई करने से भी डर लगता है
जन संख्या ज्यादा और इन्सानो की संख्या कम हो रही है
अब तो इंसानों को इंसानों से भी डर लगता है
हर तरफ अच्छाई पर बुराई की जीत हो रही है
अब तो भगवान् पे विस्वास करने से भी मन डरने लगता है
ये दुनिया और इंसानों की सोच इतनी दूषित हो रही है
की अब तो इस दुनिया में रहने में भी डर लगता है
इंसानों के विचार और वातावरण इतना ख़राब हो रहा है
की अब तो दुनिया के सर्वनाश होने का डर लगने लगता है
7 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर रचना !
अब तो अपने आप से भी डर लगता है !
मेरी नई पोस्ट पे आपका वागत है !
डरिये मत,एक दिन कुदरत सब ठीक कर देगी.
मौजूदा समय में दुनिया में हो रहे बदलाव, कम हो रही संवेदना और इंसानों के इंसान न बन पाने को चित्रित करती संवेदनशील रचना।
bhavnaon ki achhi prastuti ....abhar ke sath badhai .....
बहुत सुन्दर सृजन , बधाई.
मेरे ब्लॉग"meri kavitayen" की नवीनतम पोस्ट पर आप सादर आमंत्रित हैं.
सुना है,डर के आगे जीत है!
एक दिन तो हम सबको मिटना है..
एक टिप्पणी भेजें