होली आई रे
फागुनी बयार चलने लगी है
फागुन ऋतू आई है
मोसम सुहाना होने लगा है
प्रेमियों के अरमान मचलने लगे हैं
वैवाहिक जोड़े भी नए रंग में रंगने लगे हैं
सबपे प्रेम रंग छाने लगा है
भवंरा भी फूलों पर मंडराने लगा है
चारों तरफ मस्ती सी छाई है
लगता है नजदीक ही होली आई है
रंग ,गुलाल उड़ने लगे हैं
ढोल नगाड़े बजने लगे हैं
ठंडाई,गुझिया ,मिठाई बनने लगीं हैं
घर घर में खुशियाँ मनने लगी हैं
चारों और उल्लास ,उमंग छाया है
क्योंकि होली जैसा प्यारा त्यौहार आया है
सारे गम और परेशानियां भूल जाओ
इस रंगों के त्यौहार में खो जाओ
दुश्मन को भी दोस्त बनाओ
प्यार से रंग लगाकर गले लगाओ
ये त्यौहार ही हमारी भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं
इसीलिए ये हमारे दिल के बहुत करीब हैं
जो प्यार और अपनापन की सीख सिखाते हैं
दुश्मन को भी दोस्त और परायों को भी अपना बनाते हैं
हमें इन्हें ख़त्म नहीं होने देना है
गर्व से इसके बारे में नई पीढ़ी को बताना है
Happy holi
चारों तरफ मस्ती सी छाई है
लगता है नजदीक ही होली आई है
रंग ,गुलाल उड़ने लगे हैं
ढोल नगाड़े बजने लगे हैं
ठंडाई,गुझिया ,मिठाई बनने लगीं हैं
घर घर में खुशियाँ मनने लगी हैं
चारों और उल्लास ,उमंग छाया है
क्योंकि होली जैसा प्यारा त्यौहार आया है
सारे गम और परेशानियां भूल जाओ
इस रंगों के त्यौहार में खो जाओ
दुश्मन को भी दोस्त बनाओ
प्यार से रंग लगाकर गले लगाओ
ये त्यौहार ही हमारी भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं
इसीलिए ये हमारे दिल के बहुत करीब हैं
जो प्यार और अपनापन की सीख सिखाते हैं
दुश्मन को भी दोस्त और परायों को भी अपना बनाते हैं
हमें इन्हें ख़त्म नहीं होने देना है
गर्व से इसके बारे में नई पीढ़ी को बताना है
Happy holi
9 टिप्पणियां:
vaah prerna ji holi ka rang to aapne bikher diya is rang birangi prastuti me.
Aapko Holi Ki Bahut Bahut Shubkamanye
Rang Birangi sunder prastuti ke liye bahut bahut badhai
मावे की गुजिया देख मुंह में पानी आरहा है अभी से |अच्छी रचना |
बहुत बहुत बधाई |
आशा
होली की बहार
सुंदर फुहार
गुंझियों का स्वाद
ले आया मीठी याद ॥
होली की शुभकामनायें
रंगो और गुझिया की याद दिलाती पोस्ट
होलीमय इस सुंदर रचना के लिए बधाई,...
प्रेरणा जी,पहली बार आपके पोस्ट आना सार्थक रहा,..आपका समर्थक बन गया हूँ आप भी बने तो मुझे खुशी होगी,.ताकि शीघ्र एक दूसरे पोस्ट पर पहुचने में आसानी रहगी,..आभार
WELCOME TO MY NEW POST ...काव्यान्जलि ...होली में...
NEW POST ...फुहार....: फागुन लहराया...
अब तो फगुआहट छा ही गया है।
पूरी होली की तयारी है प्रेरणा जी ---------मैं भी शामिल हूँ |
वाह! अभी से होली का रंग छा गया..सार्थक सन्देश देती बहुत रंगमयी रचना...होली की हार्दिक शुभकामनायें!
एक टिप्पणी भेजें