नया वर्ष नयी उमंगों नए श्रृंगार के साथ
धीरे-धीरे प्रवेश करने जा रहा है
नए सपने , नयी आशाओं , नयी उमीदों के साथ
हमारे जीवन को महकाने आ रहा है
पुराने वर्ष की अच्छी यादों को मन में संजोये
हमें नए वर्ष का बाहें फैला कर स्वागत करना है
पुराने वर्ष में बहुत कुछ खोया,बहुत कुछ पाया
अब यह वर्ष हमें जीवन में दुबारा नहीं मिलना है
जो बीत गया सो बीत गया
अब आगे की सुधि लीजिये
अपने आने वाले कल को
खुशियों और आशाओं से संजो लीजिये
जैसा सोचेंगे वैसा ही पायेंगे
अपने अधूरे सपनो को पूर्ण कर लेंगे
सपने देखिये वो हमेशा सच होते हैं
आप को जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं
नया वर्ष आप सबको मंगलमय हो
बस यही कामना करते हैं
नए वर्ष की आप सबको
बहुत सारी शुभकामनाएं देते हैं
HAPPY NEW YEAR 2011

















