नया ज़माना
पुराने दीवानों का प्रेम अब पुराना अफ़साना हो गया
नए दीवानों का प्रेम अब नया फसाना हो गया
वो हया से झुकी नजरें ,और लाल होते रुखसारों
का अंदाज पुराना हो गया
बेहयाई से गलबहियां डालकर घुमना
अब नया ज़माना हो गया
हाले दिल बयां करते प्रेम पत्रों को बहानों से भेजने
का अंदाज पुराना हो गया
इ-मेल ,और मोबाईल सन्देश से हाले दिल बयां करना
अब नया ज़माना हो गया
वो छुप-छुप के नजरें मिलाना ,दिल ही दिल मैं आहें भरने
का अंदाज पुराना हो गया
मोबाईल है सबके पास ,पल-पल होती प्यार की बात
अब नया ज़माना हो गया
बड़ों की इज्जत करना ,चुपचाप उनके आदेश का पालन करने
का अंदाज पुराना हो गया
बड़ों की बेइज्जती करना ,आँखों मैं आखें डालकर बहस करना
अब नया ज़माना हो गया
भारतीय संस्कृति ,भारतीय सभ्यता को अपनाने
का अंदाज पुराना हो गया
पश्चिमी संस्कृति .पश्चिमी सभ्यता मैं रंगना
अब नया जमाना हो गया
काश कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन
17 टिप्पणियां:
सच कहा आपने यही है आज का नया ज़माना.
सादर
विश्लेषण से आपने खींची जो तस्वीर।
सुमन प्रेरणा ले अगर बदलेगी तकदीर।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
भावपूर्ण रचना .....!!
सच में ऐसा ही लगता है ..
कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन ...!!
बहुत ही सुंदर कविता बधाई और शुभकामनाएं |
sapash anter chitrit kar diya apki rachna ne. sach me naye jamane aur purane jamane me bahut fark hai. sunder rachna.
मन के सुन्दर भाव
कल्पना की सुन्दर उड़ान
सुन्दर रचना .
आज का नया ज़माना...भावपूर्ण रचना
वाह पहली बार पढ़ा आपको बहुत अच्छा लगा.
आप बहुत अच्छा लिखती हैं और गहरा भी.
बधाई.
भावनात्मक परंतु सच । बहुत खूब ।
बहुत ही सुंदर कविता बधाई और शुभकामनाएं |
गुज़रा हुआ ज़माना, आता नहीं दोबारा.
हाय रे वो दिन क्यों न आए.
वो बीते दिन याद हैं.
बहुत सुंदर
सादर
योगेश अमाना
नया जमाना हो गया
बहुत ही सही कहा आपने
सुंदर रचना
भारतीय संस्कृति ,भारतीय सभ्यता को अपनाने
का अंदाज पुराना हो गया
पश्चिमी संस्कृति .पश्चिमी सभ्यता मैं रंगना
अब नया जमाना हो गया
सही कहा आपने
bahut achchha likha hai aapne prerna ji kintu beete din to ab koi bhi nahi lauta sakta.
सुन्दर रचना... बहुत बहुत बधाई ।।।।
सोच बदली ,समय बदला और बदला और बदल गया सब कुछ बहुत अच्छे शब्दों में अंतर प्रदर्शित किया है.
एक टिप्पणी भेजें